Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


घूम रहे थे

साथ त्रिलोचन

कल सड़कों पर


दिल्ली की आँखों में मानो

धूल पड़ी थी

उसने देखा नहीं

और फिर झापड़ मारा


मैंने सोचा

कैसे कहते लोग नगर यह

दिल वालों का


इसने देखा कहाँ

अग बस जलती रहती

इसने सोचा होता

फिर हम

साथ नहीं रह पाते

और त्रिलोचन पीछे

होती लोगों की भीड़


भीड़ से बाहर आकर

सप्रपर्णी के पत्ते तोड़े

पान चबाए


त्रिलोचन यह नाम

उपेक्षा भर का होगा

दिल वालों को

पर नामवर सिंह

केदार के साथ खड़े थे

त्रिलोचन के महत्त्व को वे समझ रहे थे

गले मिले ज्यों


कृष्ण-सुदामा की बाहें हों

गुज़र रही थी भीड़

बसों में बैठी-बैठी

गुज़र गई थी भीड़

त्रिलोचन बिन पहचाने


धूल उड़ी थी फिर सड़कों पर

पर महत्त्व क्या कमा कभी है

इस तुलसी का

इस तुलसी का भी राम बसा है

जन-मानस में

Advertisement