Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































मोटा पाठ[[[कड़ी शीर्षक]

चित्र:शीर्षकमीडिया:उदाहरण.ogg

]]
[[[कड़ी शीर्षक]

चित्र:शीर्षक[[मीडिया:पार्स नहीं कर पाये (सिन्टैक्स त्रुटि): {\displaystyle उदाहरण.ogg} --~~~~अप्रारूपित सामग्री यहाँ डालें ---- ]]

]]== शीर्षक ==


तुम खों छोड़न नहि विचारें

भरवौ लों अख्तयारें

जब ना हती, कछू कर घर की, रए गरे में डारें

अब को छोड़ें देत, प्रान में प्यारी भई हमारें

लगियो न भरमाए काऊ के, रैयो सुरत सम्भारें

ईसुर चाएँ तुमारे पीछें, घलें सीस तलवारें


भावार्थ

तुम्हें छोड़ने का मेरा कोई विचार नहीं है, चाहे मरना पड़ जाए । मैं तुम्हें तब से गले में डाले हुए हूँ, जब तुम जवान

नहीं थीं और पुरुष के आनन्द की चीज़ नहीं थीं । अब तो तुम यौवन की मालकिन हो । अब, भला, कैसे छोड़ूंगा तुम्हें ।

अब तो तुम मेरे मन-प्राण में बसी हुई हो । बस, अब तुम्हें कोई कितना भी भरमाए, उसके भरमाए में मत आना ।

चाहें तुम्हारे पीछे तलवारें चल जाएँ और सिर कट जाएँ । लेकिन ईसुर को अब किसी बात की परवाह नहीं है ।

Advertisement