Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

यह अप्रत्याशित उजला

दिपती धूप-भरा उत्तर-वासन्ती दिन

जिस में फूलों के रंग

चौंक कर खिले,

पंछियों की बोली है ठिठकी-सी,

हम साझा भोग सके होते—तू-मैं—

तो भी मैं इसे समूचा तुझ को भेंट चुका होता:


अब भी देता हूँ

(चौंका, ठिठका मैं)

उतना ही सहज, कदाचित् तेरे उतना ही अनजाने भी।

ले, दिया गया यह:

एक छोड़ उस लौ को जो

एकान्त मुझे झुलसाती है।

Advertisement