Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


ख़ामोश और शक़ की निगाहों से

घूरता हुआ ख़ुद को

टहलता हुआ अपने ही अन्दर

दुर्गन्ध मारते जूतों में रखे

अपनी आत्मा के पाँव

साँसों को फूलने से बचाता हुआ

टटोलता हुआ अंधेरे का आकाश

उसने सोचा--

बन्द कर दूँ यह सब

अपनी ख़ामोशी कॊ तोड़ूँ

अपने को शक़ की निगाहों से देखना छोड़ूँ

सिर्फ़ चढ़ूँ

सिर्फ़ चढ़ूँ

सिर्फ़ चढ़ूँ

अपने ही आइने में चमकता हुआ

बमकता हुआ अपने ही शब्दों में

अपनी ही हथेली में लिए हुए

सूरज की ताकत से भरी कविता का आकाश

उसने देखा--

पिघल रही है बर्फ़

पिघल रहा है विवशता का बोध


(रचनाकाल : 1981)

Advertisement