Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


मैं उस आदमी से प्यार करता हूँ

बहुत गहरे उतर कर चाहता हूँ

जिसके मित्र विरल हैं

शत्रुओं से घिरा हर पल

साधना में रत

तपता हुआ

स्वर-संधान करता है

निंदकों को पास रखता है

चाहता है अनवरत

एक अनगढ़ राह पर चलना

सोचता है

प्यार के वीरान उपवन में

फूल बन खिलना

वेदना के सरोवर में

कमल-सा रहना

मैं उस आदमी को प्यार करता हूँ


(रचनाकाल:1996)

Advertisement