Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

यह गाड़ी अमृतसर को जाएगी

तुम इसमें बैठ जाओ

मैं तो दिल्ली की गाड़ी पकड़ूँगा

हाँ, यदि तुम चाहो

तो मेरे साथ

दिल्ली भी चल सकती हो

मैं तुम्हें अपनी नई कविताएँ सुनाऊँगा

जिन्हें बाद में तुम

अपने दोस्तों को

लतीफ़े कहकर सुना सकती हो.


तुम कविता और लतीफ़े के फ़र्क को

बख़ूबी जानती हो

लेकिन तुम यह भी जानती हो

कि ज़ख़्म कैसे बनाया जाता है


वैसे मैं अमृतसर भी चल सकता हूँ

वहाँ की नमक—मण्डी का नमक मुझे ख़ास तौर से अच्छा लगता है.

Advertisement