Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


चूल्हे में अधजली लकड़ियाँ जलती हैं

वे धुँआती हैं बिन खिड़की वाली कोठरी में

दिन में भी अंधेरा रहता है कोठरी में जिसमें

हथेलियाँ और चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई देते

रात में पहाड़ की तरह और कठिन हो जाता है अंधेरा


चूल्हा जलता है

मज़दूर साहूकार के पास जाता है

अन्न लेने

अदहन खौलता है

औरत इंतज़ार करती है

कि अब अन्न आए...

कि अब अन्न आए

बच्चे चूल्हे की तरफ़ देखते हैं

औरत अदहन की तरह चूरती है


मज़दूर को उधार देने से मना कर देता है महाजन

मज़दूर आता है

थमी हुई पृथ्वी की तरह

थिर हो जाता है घर की धुरी पर


बच्चे कुछ कहना चाहते हैं

मज़दूर जान जाता है

आँखों ही आँखों में कि क्या कहना चाहती है औरत

अब बहुत तेज़ी से खौलने लगता है अदहन

भाप इतनी शक्तिशाली कि पतीली ही उ़ड़ा ले जाए

धुँआती हुई हवा आती है

गोड़ से गिरा देती है अदहन

आग लपट के साथ ऊपर उठती है फिर बुझ जाती है

भीतर जलती भूख की आग शान्त नहीं होती है

वह एक मज़दूर औरत और बच्चों के बीच

जलती रहती है

Advertisement