Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

पुतलियों में उतर आयी

प्रसन्ना नदी अलस सुबह

शंख शीपी शैवालों समेत

घंटियों की गूँज

आवृत्त कर रही समूची देह को

यहीं-कहीं जोत रहा है बैशाखू

खेत जो अभी-अभी मुक्त हुआ है

मूँगे-मोती अभी-अभी जो मुक्त कर लाए गए हैं

खींच रहा है हलपूरी ताक़त से

अश्रु ढुलक रहे हैं गालों पर

बारिश में छत उखड़ने के बाद भी

हवा को चीरती वह साँवली लड़की

मुस्करा रही है

दिशाओं में भर रही है लाली

मौसम ख़ुशगवार है

आकाश झुक गयाहै कंधों पर

पूरी मुस्तैदी से वह जोत रहा है खेत

पूरी ताक़त से खींच रहे हैं लकीरें

मूँगे और मोती

जबकि आज लड़ाई

पूरी तरह बन्द है

Advertisement