Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

चिड़ियों ने पर्वत पर घोंसला बनाया

दिन में रो रात-रात जी भर कर गाया


फिर पलाश फूले रंगते वन के छोर

रंग की लपट से छू जाती है कोर

आँखें भर आईं प्रिय मन यह भर आया


कोंपल के होंठों ने बाँसुरी बजाई

पिड़कुलियों ने सूनी दोपहर जगाई

पतझर ने आज कहाँ सोने मुझको दिया

तुड़े-मुड़े पत्तों ने खिड़की खटकाई

मन ने पिछले सपनों को फिर दुहराया

Advertisement