Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER



बहुत याद आ रही है

बहुत सारे लोग बहुत सारी चीज़ें कई बातें

कड़ी धूप की तरह आँख पर गड़ रही हैं आज

पता नहीं क्यों

पता नहीं क्यों मुझे ऎसे लोग याद आ रहे हैं

जिनसे कभी कोई ख़ास वास्ता भी नहीं रहा

और कुछ ऎसी बातें

जिनके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं

गहरे कुएँ का जल अचानक

हिल रहा है

घने अन्धकार में चमक रहा है जल

आज पता नहीं क्यों


मुझे बार-बार अपने बच्चे की याद आ रही है

बार-बार घूम जा रहा है उसी का चेहरा

जैसे कि मैं कोई

आईना होऊँ

और वह बिल्कुल नाक सटाए ताक रहा हो मुझ में

आँख पर रखता आँख


पर मैं उसे छू नहीं पाऊँगा

तप्त खपड़ी में फूटते चने-सा तड़पता रह जाऊँगा

आज मैं सो नहीं पाऊँगा

Advertisement