Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































साँचा:KKAnooditRachna

ठंड से काँप रहा हूँ मैं

गूंगा ही बना रहना चाहता हूँ

पर आकाश में नाच रहा है स्वर्ण

मुझे आदेश दे रहा है गाने का


क्लान्त हो

ऎ बेचैन संगीतकार !

प्रेम कर, स्मरण कर और रो

पकड़ वह हल्की गेंद

फेंकी गई है जो

उस मद्धिम झिलमिलाते ग्रह से


कितना वास्तविक है

सम्बन्ध उस रहस्यमय दुनिया के साथ ?

कितनी तीख़ी उदासी है

कितनी भयानक बेचारगी है नाथ ?


कहीं ऎसा तो नहीं

सदा झिलमिलाने वाला

यह सितारा

टिमटिमा रहा है ग़लती से

मुझे तकलीफ़ दे रहा है

खरोंच रहा है जैसे

जंग लगे अपने बकसुए से

शरीर मेरा सारा


(रचनाकाल : 1912)

Advertisement