Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

मेरे पास कुछ भी तो जमा नहीं

कि ब्याज के भरोसे बैठा रहूँ

हाथ पर हाथ धर

मुझे तो हर दिन नाख़ून से

खोदनी है नहर

और खींच कर लानी है पानी की डोर

धुर ओंठ तक


जितना पानी नहीं कण्ठ में

उससे अधिक तो पसीना बहा

दसों नाख़ूनों में धँसी है मट्टी

ख़ून से छलछल उंगलियाँ

दूर चमकती है नदी

एक नदी बहुत दूर जैसे

थर्मामीटर में पारे की डोर ।

Advertisement