Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

तोड़ो तोड़ो तोड़ो

ये पत्‍थर ये चट्टानें

ये झूठे बंधन टूटें

तो धरती का हम जानें

सुनते हैं मिट्टी में रस है जिससे उगती दूब है

अपने मन के मैदानों पर व्‍यापी कैसी ऊब है

आधे आधे गाने


तोड़ो तोड़ो तोड़ो

ये ऊसर बंजर तोड़ो

ये चरती परती तोड़ो

सब खेत बनाकर छोड़ो

मिट्टी में रस होगा ही जब वह पोसेगी बीज को

हम इसको क्‍या कर डालें इस अपने मन की खीज को?

गोड़ो गोड़ो गोड़ो

Advertisement