Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER मोटी, धुली लॉन की दूब,

साफ़ मखमल की कालीन।

ठंडी धुली सुनहरी धूप।

हलकी मीठी चा-सा दिन,
मीठी चुस्की-सी बातें,
मुलायम बाहों-सा अपनाव।

पलकों पर हौले-हौले
तुम्हारे फूल से पाँव

मानो भूलकर पड़ते
हृदय के सपनों पर मेरे!

अकेला हूँ आओ!

Advertisement