Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

बादल गरजते हैं और बारिश होती है मूसलाधार

पहाड़ रोते हैं और नदियाँ उमड़ आती हैं

भाषाओं के नीले क्षितिज की दूसरी तरफ़

एक आदिम मौन की लपट में

सारे कोलाहल लय हो जाते हैं


तब वे औरतें आती हैं जिन पर

देवताओं की कृपा से बलात्कार हुए थे

फिर वह सारा रक्त आता है जो अदृश्य हो गया था

और सागरों-सा हाहाकार करता बहने लगता है

उत्ताल


तब वे घर दिखते हैं जिन्हें

वसन्त के हरे-भरे संगीत में जला दिया गया था

प्रकट होते हैं तालियाँ बजाते पुराने दरवाज़े

तड़तड़ाती हुई नाचती आती हैं खिड़कियाँ

जंगली ताल गुँजाते आते हैं बर्तन


फिर वे देवता

जो बारी-बारी दुनिया को रचते

चलाते

और नष्ट करते जाते थे


दिखते हैं भागते हुए


(रचनाकाल : 1979)

Advertisement