Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


1.

दो हाथियों का

लड़ना

सिर्फ़ दो हाथियों के समुदाय से

संबंध नहीं रखता


दो हाथियों की लड़ाई में

सबसे ज़्यादा कुचली जाती है

घास, जिसका

हाथियों के समूचे कुनबे से

कुछ भी लेना-देना नहीं


जंगल से भूखी लौट जाती है

गाय

और भूखा सो जाता है

घर में बच्चा


चार दांतों और आठ पैरों द्वारा

सबसे ज़्यादा घायल होती है

बच्चे की नींद,

सबसे अधिक असुरक्षित होता है

हमारा भविष्य


दो हाथियों कि लड़ाई में

सबसे ज़्यादा

टूटते हैं पेड़

सबसे ज़्यादा मरती हैं

चिड़ियां

जिनका हाथियों के पूरे कबीले से कुछ भी

लेना देना नहीं


दो हाथियों की

लड़ाई को

हाथियों से ज़्यादा

सहता है जंगल


और इस लड़ाई में

जितने घाव बनते हैं

हाथियों के उन्मत्त शरीरों पर

उससे कहीं ज़्यादा

गहरे घाव

बनते हैं जंगल और समय

की छाती पर '


जैसे भी हो

दो हाथियों को

लड़ने से रोकना चाहिए '

Advertisement