Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

कुहरा था,

सागर पर सन्नाटा था:

पंछी चुप थे।

महाराशि से कटा हुआ

थोड़ा-सा जल

बन्दी हो

चट्टानों के बीच एक गढ़िया में

निश्चल था—

पारदर्श।


प्रस्तर-चुम्बी

बहुरंगी

उद्भिज-समूह के बीच

मुझे सहसा दीखा

केंकड़ा एक:

आँखें ठण्डी

निष्प्रभ

निष्कौतूहल

निर्निमेष।


जाने

मुझ में कौतुक जागा

या उस प्रसृत सन्नाटे में

अपना रहस्य यों खोल

आँख-भर तक लेने का साहस;

मैंने पूछा: क्यों जी,

यदि मैं तुम्हें बता दूँ

मैं करता हूँ प्यार किसी को—

तो चौंकोगे?

ये ठण्डी आँखें झपकेंगी

औचक?


उस उदासीन ने

सुना नहीं:

आँखों में

वही बुझा सूनापन जमा रहा।

ठण्डे नीले लोहू में

दौड़ी नहीं

सनसनी कोई।


पर अलक्ष्य गति से वह

कोई लीक पकड़

धीरे-धीरे

पत्थर की ओट

किसी कोटर में

सरक गया।


यों मैं

अपने रहस्य के साथ

रह गया

सन्नाटे से घिरा

अकेला

अप्रस्तुत

अपनी ही जिज्ञासा के सम्मुख निरस्त्र

निष्कवच,

वध्य।

Advertisement