Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


खींचते हुए इस गाड़ी को

छिल गए हैं कन्धे

रिस रहा है ख़ून

ख़ून से लथपथ शरीर

पैरों के तलुवे में चुभे हुए असंख्य काँटे

दिशाएँ फिर भी काली हैं

आगे खाई है

ऊपर से आगे बढ़ने की

चाबुक की झटकार है


(रचनाकाल : 1997)

Advertisement