Hindi Literature
Register
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


टकराता ही रहता है वह पेड़,

दीवारों से,

मकान की ।


लिए हुए हरापन, परत धूल की,

बूँदें बारिश की । किरणें, चाँदनी ।

और हवा

जो दिखती है सबसे

पहले उस पर । टिकती हैं आँखें

दुखी-सुखी ।


देखो, देखो

पेड़ की रगों में भी बह रही

है वह कथा

जो इस वक़्त

तुम रहे हो सोच ।

Advertisement