Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































रचनाकार: नागार्जुन


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~


एक के नहीं,

दो के नहीं,

ढेर सारी नदियों के पानी का जादू:

एक के नहीं,

दो के नहीं,

लाख-लाख कोटि-कोटि हाथों के स्‍पर्श की गरिमा:

एक के नहीं,

दो के नहीं,

हज़ार-हज़ार खेतों की मिट्टी का गुण धर्म:


फसल क्‍या है?

और तो कुछ नहीं है वह

नदियों के पानी का जादू है वह

हाथों के स्‍पर्श की महिमा है

भूरी-काली-संदली मिट्टी का गुण धर्म है

रूपांतर है सूरज की किरणों का

सिमटा हुआ संकोच है हवा की थिरकन का!

Advertisement