Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

आसमान काला पड़ रहा था

धरती नीली

जब हमारे मालिक ने

अपने मासिक दौरे पर पहला क़दम दफ़्तर में रखा


दफ़्तर में बहुत सारी कोटरें थीं

शुरू में आदमी भरती किए गए थे


मालिक गुज़रा तो

हर कोटर कसमसाई, थोड़ी-सी तड़की

जैसे आकाश में बिजली कौंधी हो

और उनकी उपस्थिति को महसूस किया गया


दूर से देखो तो समाज मधुमक्खियों के छत्ते की तरह दिखाई देता है
बंद और ठोस
लेकिन उसमें रास्ते होते हैं, बहुत सारे छेद


मालिक उन सबसे गुज़रकर यहाँ तक पहुँचा है

उसके बदन से शहद टपक रहा है

सब उसके पीछे हैं

बस, एक चटखारा


हम समर्थ थे

और सुलझे हुए

और नए फ़ैशन के कपड़ों में सजे

लेकिन उस क्षण हमारे ऊपर

हमारा वश नहीं रह गया था

हम किसी भी पल सो सकते थे

हम किसी भी पल रो सकते थे


वे कुछ कह देते तो

हम तालियाँ बजाकर स्वागत करते

लेकिन वे कुछ नहीं बोले

और चले गए।

Advertisement