Hindi Literature
Register
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


मुन्तज़िर कब से तहय्युर है तेरी तक़रीर का
बात कर तुझ पर गुमाँ होने लगा तस्वीर का

रात क्या सोये कि बाक़ी उम्र की नींद उड़ गई
ख़्वाब क्या देखा कि धड़का लग गया ताबीर का

जाने तू किस आलम में बिछड़ा है कि तेरे बग़ैर
आज तक हर लफ़्ज़ फ़रियादी मेरी तहरीर का

जिस तरह बादल का साया प्यास भड़काता रहे
मैं ने वो आलम भी देखा है तेरी तस्वीर का

किस तरह पाया तुझे फिर किस तरह खोया तुझे
मुझ सा मुन्किर भी तो क़ाइल हो गया तक़दीर का

इश्क़ में सर फोड़ना भी क्या के ये बे-मेहेर लोग
जू-ए-ख़ूँ को नाम देते हैं जू-ए-शीर का

जिसको भी चाहा उसे शिद्दत से चाहा है "फ़राज़"
सि-सिला टूटा नहीं दर्द की ज़ंजीर का

Advertisement