Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


मुझे विश्वास है

एक दिन बदल जाएगी ये दुनिया

एक दिन बदल जाएगी यह धरती

एक दिन बदल जाएगा आकाश

मुझे विश्वास है

एक दिन पिस्तौलों से निकलेंगे फूल

एक दिन मुरझा जाएँगी हत्यारी तोपें

एक दिन ठंडे पड़ जाएँगे चीथड़े उड़ाते बम

मुझे विश्वास है

एक दिन सरहदें मिटा दी जाएँगी नक्शों से

एक दिन लकीरें मिटा दी जाएँगी हथेलियों से

एक दिन दीवारें ढहा दी जाएँगी घरों से

मुझे विश्वास है

एक दिन काँटे उगना छोड़ देंगे गुलाबों के संग

एक दिन शर्मसार हो,

काटना छोड़ देंगे विषधर

एक दिन अपना ठिया छोड़ देंगे

आस्तीन के साँप

मुझे विश्वास है

एक दिन पसीना सूखने से पहले

मिलेगा पारिश्रमिक

एक दिन भूख लगने से पहले

परोसी जाएगी रोटी

एक दिन करवट बदलने से पहले

आ जाएगी नींद

मुझे विश्वास है

एक दिन सारे सिरफिरे करेंगे

अपनी आख़िरी हरकत

एक दिन सभी दंगाई छोड़ जाएँगे

गली और शहर

एक दिन लौट आएगा बस्ती में

भटका भाईचारा

मुझे विश्वास है

एक दिन सभी भागे हुए बच्चे लौट आएँगे घर

एक दिन माँओं के चेहरों पे लौट आएगी मुस्कान

एक दिन मिल जाएँगे बेटियों के लिए उपयुक्त वर

मुझे विश्वास है

एक दिन संसार के समस्त ज़िद्दी छोड़ देंगे ज़िद

एक दिन सारे अहमक़ और दंभी हो जाएँगे विनीत

एक दिन जी भरकर खिलखिलाएँगी

सभी खामोश स्त्रियाँ

और अंतत:

एक दिन अंधेरे होने से पहले जी उठेगा न्याय

एक दिन टूटने से पहले लहक उठेंगे दिल

एक दिन आँख खुलने से पहले घर आएगी खुशी

सब कुछ

हाँ, सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा एक दिन

पूरा-पूरा विश्वास है मुझे

मगर उस दिन क्या

सचमुच शेष रह जाएगा

ज़िंदा रहने का कोई औचित्य

और ज़िंदगी का कोई अर्थ?

नहीं रहेगा शायद, बिल्कुल नहीं!

मगर फिर भी

मैं इन्हीं विश्वासों के साथ जिऊँगा

और जब तक जिऊँगा

अपने कहे और सोचे को तामीर करूँगा

ताकि उसके बाद मेरे और आपके बच्चे

कुछ नई ग़फ़लतों के साथ

कुछ नई-सी उम्मीदों के लिए जिएँ

और कुछ नए विश्वासों के साथ मरें

हमसे कुछ ज़्यादा जिएँ

और, हमसे कुछ कम मरें!

Advertisement