Hindi Literature
Register
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































रचनाकार: नागार्जुन


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~


तुम्‍हारी यह दंतुरित मुसकान

मृतक में भी डाल देगी जान

धूली-धूसर तुम्‍हारे ये गात...

छोड़कर तालाब मेरी झोंपड़ी में खिल रहे जलजात

परस पाकर तुम्‍हारी ही प्राण,

पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण

छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल

बाँस था कि बबूल?

तुम मुझे पाए नहीं पहचान?

देखते ही रहोगे अनिमेष!

थक गए हो?

आँख लूँ मैं फेर?

क्‍या हुया यदि हो सके परिचित न पहली बार?

यदि तुम्‍हारी माँ न माध्‍यम बनी होगी आज

मैं न सकता देख

मैं न पाता जान

तुम्‍हारी यह दंतुरित मुसकान

धन्‍य तुम, माँ भी तुम्‍हारी धन्‍य!

चिर प्रवासी मैं इतर, मैं अन्‍य!

इस अतिथि से प्रिय क्‍या रहा तुम्‍हारा संपर्क

उँगलियाँ माँ की कराती रही मधुपर्क

देखते तुम इधर कनखी मार

और होतीं जब कि आँखे चार

तब तुम्‍हारी दंतुरित मुसकान

लगती बड़ी ही छविमान!

Advertisement