Hindi Literature
Register
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

संसार की हर शैय का इतना ही फ़साना है

इक धुन्ध से आना है, इक धुन्ध में जाना है


यह राह कहाँ से है यह राह कहाँ तक है
यह राज़ कोई राही समझा है, न जाना है


एक पल की पलक पर है, ठहरी हुई यह दुनिया

एक पलक झपकने तक हर खेल सुहाना है


क्या जाने कोई किस पर, किस मोड़ पर क्या बीते
इस राह में ऎ राही हर मोड़ बहाना है


हम लोग खिलौना हैं एक ऎसे खिलाड़ी का

जिस को अभी सदियों तक यह खेल रचाना है

Advertisement