Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

कलरव घर में नहीं रहा सन्नाटा पसरा है

सुबह-सुबह ही सूरज का मुँह उतरा-उतरा है।


पानी ठहरा जहाँ, वहाँ पर

पत्थर बहता है

अपराधी ने देश बचाया

हाकिम कहता है

हाकिम का भी अपराधी से रिश्ता गहरा है।


हँसता हूँ जब तुम कबीर की

साखी देते हो

पैर काटकर लोगों को

वैसाखी देते हो

दहशत में है आम आदमी, तुमसे खतरा है।


ठगा गया है आम आदमी

आया धोखे में

घर में भूत जमाये डेरा

देव झरोखे में

गूंगों की पंचायत करने वाला बहरा है।


जैसा तुम बोओगे भाई!

वैसा काटोगे

भैंसे की मन्नत माने हो

भैंसा काटोगे

तेरी बारी है चोरी की, तेरा पहरा है।

Advertisement