Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


कुछ न जानता हुआ-सा

उठा सुबह

मुझे न जानती हुई

उड़ी चिड़िया

चीर आकाश को ।


उलझी हुई

कन कन

धूप

उतरी

बिखरी हरे बीच


कोमलतम

पत्तियों की खुलीं

आँखें

ताकती

न जानती हुई

मुझे


ओ! फिसलन भरी सतह

तुम नहीं तुम नहीं

चाहिए मुझे

तहें

रखने की चीज़ें

सुबह की ।

Advertisement