Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER


हरे सलवार कुरते में

तुम आईं उस दिन

और मैं पुस्तकालय के

बाहर खड़ा था

तुमने मुझसे मिलने का

वायदा जो किया था

सिर तुम्हारा उस समय

हरी चुन्नी से ढका था


तुम आईं मेरे पीछे से

और धीमे से पुकारा

अनि...अनि...

सुनकर भी जैसे अनसुना

कर दिया मैंने

मैं तुम्हारे ध्यान में

मग्न बड़ा था


तुमने मुझे लाड़ में

हौले से कौंचा

मुड़कर जो देखा मैंने तो

हो गया भौंचक

वृक्ष जैसे पीछे कोई

मोती जड़ा था


(1996)

Advertisement